logo

रत्नोपट्टी वार्ड 09 में 10 सूत्री मांग को लेकर एमएसयू ने दिया धरना

दरभंगा:- मिथिला स्टूडेंट यूनियन के द्वारा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत वार्ड 09 रत्नोपट्टी में जन-समस्या सम्बंधित 10 सूत्री मांग को लेकर लहेरियासराय स्थित धरना स्थल पर एक दिवसीय सांकेतिक आंदोलन किया गया इस आंदोलन का नेतृत्व एमएसयू के वार्ड 09 के अध्यक्ष प्रतिक सत्संगी ने किया बताते चले की यह आंदोलन पहले रत्नोपट्टी में आयोजित किया जाना था लेकिन जिला प्रशासन से अनुमति नहीं मिलने पर इसे लहेरियासराय पोलो मैदान स्थित धरना स्थल पे किया गया इस बाबत आंदोलन में शामिल एमएसयू के छात्र नेता अमन सक्सेना अभिषेक कुमार झा अनिश चौधरी इंद्र कुमार राज अर्जुन दास सूरज कुमार तुलसी कुमारी जिज्ञासा कुमारी ममता देवी सत्संगी पिंटू कुमार आदि ने धरना को सम्बोधित करते हुए कहा की दरभंगा नगर निगम अंतर्गत वार्ड 9 रत्नोपट्टी में 10 सूत्री मांग को लेकर एकदिवसीय सांकेतिक आंदोलन किया गया हैं हमारी मांग जन समस्या से सम्बंधित हैं सड़क पानी नाला स्ट्रीट लाइट गंदगी जलजमाव जैसे मुद्दों को लेकर यह आंदोलन किया गया हैं वार्ड 9 में समस्या पिछले कई सालो से हैं जिस पर पहल होता हुआ नहीं देख हम लोगो को आंदोलन का सहारा लेना पड़ा हैं और अब इसी आंदोलन के सहारे सभी मांग पूरा करवाने का काम करेंगे आंदोलन गुरुवार को 11 बजे से लेकर लगभग 3 बजे तक चला जिसके बाद जिला प्रशासन के द्वारा मांगो पर कारवाई हेतु मांग पत्र को नगर निगम प्रेषित करने की बात कहा गया हैं एमएसयू के सदस्यों ने कहा हम जिला प्रशासन का सम्मान करते हैं और उम्मीद करते हैं हमारी जो भी मांग हैं उसे पूरा करने में जिला प्रशासन सहयोग करेंगे अगर हमारी मांगो पर सप्ताह भर के अंदर किसी तरह का पहल नहीं होता है तो हम इस आंदोलन को नगर निगम तक ले जाने का काम करेंगे और अगली बार भूख हड़ताल कर अनिश्चिकालीन आंदोलन में बैठने का काम करेंगे हम अपनी मांगो को लेकर गंभीर हैं जब तक सभी मांग पूरा नहीं हो जाता हमलोग चरण बद्ध तरीके से आंदोलन करते रहेंगे एमएसयू के छात्रों ने विधायक सांसद मेयर और डिप्टी मेयर के विरोध में जमकर नारेबाजी किया इस आंदोलन में एमएसयू के कई छात्र नेता मौजूद रहे कहा हमारी 10 सूत्री मांग हैं इस प्रकार हैं ---
1.रत्नोपट्टी में धेनेश्वर साह के घर के पास सबमर्सिबल वॉटर पंप की व्यवस्था जल्द किया जाए।
2.धर्मेश जी के घर से पघारी जी के घर तक नाला का निर्माण किया जाये।
3.चिन्हित जल-जमाव वाले जगह पर समस्या का निदान किया जाये।
4.शुभंकरपुर नर्सिंग होम के समीप सड़क का ढलाई कर ठीक किया जाए।
5.जगत नारायण जी के घर से पप्पू जी व सुबोध जी के घर से दरगाह तक हुए गड्ढा का तत्काल मरम्मत किया जाए।
6.पप्पू जी के घर से धनेश्वर साह के घर तक स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था की जाए।
7.चिन्हित जगहों पर डस्टबिन का सुविधा उपलब्ध किया जाए।
8.खुले नाली के ऊपर ढक्कन का निर्माण किया जाए।
9.नारायण जी के घर से पप्पू जी के दुकान तक नाली जाम है तत्काल सफाई किया जाए।
10.सड़क पर कचरा ना फेके इसके लिए जगह-जगह पर नोटिस लिखा जाए।

2
762 views